Video: पहले बेहोश हुआ, फिर ऊपर गिरी रैक, जिम में युवक के साथ बड़ा हादसा, वीडियो वायरल
Haryana News: हरियाणा के फरीदाबाद के सेक्टर 11 में स्थित एक जिम में एक दर्दनाक घटना घटी, जहां एक लड़का अचानक बेहोश हो गया और रैक( शेल्फ) के नीचे फंस गया. इस घटना में मुजेसर के 16 साल के अभिमन्यु लांबा ने समझदारी से काम लिया और उस आदमी की जान बचाई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
देखिए हादसे का खौफनाक वीडियो
यह घटना सेक्टर 11 फरीदाबाद में स्थित एक जिम में हुई. वीडियो में देखा गया है कि जिम में एक्सरसाइज करने के बाद लड़का अचानक बेहोश हो गया और रैक के नीचे फंस गया, जिससे उसकी जान को खतरा पैदा हो गया. पास में ही एक लड़का एक्सरसाइज कर रहा था, जैसे ही उसने देखा की युवक रैक के नीचे फंस गया है. उसने तुरंत कार्रवाई की और रैक को हटाकर लड़के को बाहर निकाला और उसकी जान बचाई.
In a gym in Sector 11, Faridabad Haryana, a guy suddenly blacked out and got trapped under the rack.
Abhimanyu Lamba, a 16-year-old from Mujesar, acted wisely and saved the man’s life. pic.twitter.com/Kbv9yz7CmV
— Deadly Kalesh (@Deadlykalesh) August 12, 2025
लोगों ने अभिमन्यु की जमकर तारीफे की
वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने अभिमन्यु लांबा की इस बहादुरी भरी कार्रवाई की हर तरफ से तरीफ हो रही है. सोशल मीडिया पर लोग उसे हीरो बता रहे हैं और उसकी समझदारी और साहस की तारीफ कर रहे हैं. अगर उस समय अभिमन्यु उस युवक की समय रहते मदद नहीं करता तो उसकी जान भी जा सकती थी, लेकिन तुरंत मदद करने के कारण युवक को ज्यादा चोंटे नहीं आई.
इस घटना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि समय पर सही निर्णय लेना कितना महत्वपूर्ण होता है. यह घटना जिम में सुरक्षा उपायों और आपातकालीन स्थिति में तुरंत कार्रवाई की आवश्यकता को रेखांकित करती है.

