Video: मोड़ पर जोरदार टक्कर, हवा में उछला बाइक सवार, कार की हालत भी हो गई खराब, देखें वीडियो

Build Quality of Maruti Celerio: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि 40 किमी/घंटा की रफ्तार से चल रही एक बाइक ने लगभग खड़ी एक कार को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला बंपर पूरी तरह टूट गया और इंजन से भी अजीब आवाज आने लगी.
लोगों ने कार की बिल्ड क्वालिटी पर कसा तंज
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक कार मोड पर आती है, तभी उसकी एक बाइक से टक्कर हो जाती है. बाइक वाला दूर गिर जाता है और कार की हालत खराब हो जाती है. वीडियो के कमेंट में लोग लिख रहे हैं, ”ये है मारुति सुजुकी की ‘लेजेंडरी’ बिल्ड क्वालिटी!” जानकारी के मुताबिक, घटना के समय बाइक सवार 40 किमी/घंटा की स्पीड से आ रहा था.
40 km/h bike hit almost stationary Celerio, bumper gone, engine maybe crying. Imagine if it was a truck… Maruti Suzuki’s ‘legendary’ build quality!!! pic.twitter.com/6sKhy8CzCB
— Deadly Kalesh (@Deadlykalesh) August 10, 2025
जैसे ही बाइक ने कार को साइड से टक्कर मारी, कार का बंपर तुरंत टूटकर अलग हो गया और हेडलाइट का हिस्सा भी हिल गया. वहीं, इंजन से अजीब सी आवाज आने लगी, जिससे मालिक को डर है कि कहीं अंदरूनी पार्ट्स को नुकसान न हुआ हो.
पोस्ट में लिखा गया कि अगर इतनी मामूली रफ्तार पर इतनी बड़ी क्षति हो सकती है, तो यह सोचकर ही डर लगता है कि अगर ट्रक या बस टकरा जाती तो कार का क्या हाल होता. इसी वजह से मारुति की बिल्ड क्वालिटी पर एक बार फिर सवाल उठ रहे हैं.
लोगों ने दिए अलग-अलग तर्क
मारुति सुजुकी कारें भारत में अपने माइलेज और कम मेंटेनेंस के लिए मशहूर हैं, लेकिन समय-समय पर उनकी सेफ्टी और स्ट्रक्चर की मजबूती पर चर्चा होती रही है. कई लोग कहते हैं कि बेहतर माइलेज के लिए हल्के मटेरियल का इस्तेमाल किया जाता है, जिससे कार का वजन कम रहता है, लेकिन टक्कर के समय नुकसान ज्यादा होता है.
वहीं, कुछ लोग यह भी तर्क दे रहे हैं कि किसी भी कार को टक्कर लगने पर नुकसान हो सकता है और यह हादसे की दिशा, रफ्तार और इम्पैक्ट पर निर्भर करता है. फिलहाल कार मालिक ने अपनी सेलेरियो को सर्विस सेंटर में चेकिंग के लिए भेज दिया है. सोशल मीडिया पर यह मामला लोगों के बीच ‘सुरक्षा बनाम माइलेज’ की बहस को फिर से गर्म कर रहा है.
ये भी पढ़ें-
Video: मसूरी में जीप ने लोगों को रौंदा, महिलाओं को मारी भयंकर टक्कर, हादसा CCTV में कैद