Video: स्कूटी से टकराए सड़क पार कर रहे सुअर, 4 बार पलटी खाकर गिरी महिला, होश उड़ा देगा वीडियो
Kerala News: केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम के पालोड इलाके में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक स्कूटी सवार महिला जंगली सूअरों के झुंड की चपेट में आ गई और वह बुरी तरह से घायल हो गई. यह घटना इलाके में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
जंगली सूअरों के झुंड से टकराई टकरा
वीडियो में साफ दिखाई देता है कि महिला स्कूटी से सड़क पर आ रही थी. सड़क पर ट्रैफिक सामान्य रूप से चल रहा था. तभी अचानक जंगली सूअरों का एक झुंड सड़क पार करने के लिए दौड़ पड़ा. महिला के पास रुकने या बचने का समय ही नहीं था और सूअरों में से एक तेज रफ्तार में उसकी स्कूटी से टकरा गया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कूटी का संतुलन बिगड़ गया और महिला तेजी से सड़क पर गिर गई.
गिरते समय उसका सिर जोर से सड़क से टकरा गया, जिससे वह मौके पर ही बेहोश हो गई. हादसे में महिला का हेलमेट भी काफी दूर जा गिरा, जिससे सिर पर चोट और भी गंभीर हो गई. स्थानीय लोगों ने तुरंत दौड़कर महिला की मदद की और उसे पास के मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया. महिला की पहचान निशा के रूप में हुई है, और डॉक्टरों के मुताबिक उसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. अस्पताल में उसका इलाज जारी है और उसे आईसीयू में रखा गया है.
क्षेत्र में जंगली सूअरों का आतंक काफी बढ़ा
पालोड क्षेत्र में जंगली सूअरों का आतंक कोई नई बात नहीं है. ग्रामीणों के मुताबिक, पिछले कुछ महीनों में कई बार ऐसे हादसे हो चुके हैं, जिसमें लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जंगली सूअर अक्सर जंगल से निकलकर सड़क पर आ जाते हैं और अचानक वाहन से टकरा जाते हैं.
स्थानीय लोग प्रशासन से कई बार इस समस्या का समाधान करने की मांग कर चुके हैं, लेकिन अभी तक ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं. ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो भविष्य में और भी बड़े हादसे हो सकते हैं. इस घटना के बाद इलाके में फिर से डर का माहौल है और लोग सावधानी बरतने की अपील कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
Video: दीवारों में दरार, छत से टपकता पानी और परिसर में बाढ़, झांसी के स्कूल की हालत का वीडियो वायरल

