Video: 8 साल बाद मिला खोया हुआ बेटा, गले लग खूब रोए मां और भाई, जिसने वीडियो देखा हो गया भावुक

Maharashtra News: महाराष्ट्र के बीड जिले में पुलिस ने एक सराहनीय काम करते हुए 8 साल से लापता युवक को उसके परिवार से मिलवा दिया. यह मामला साल 2017 का है, जब राजू काकासाहेब माली नाम का एक छात्र अचानक लापता हो गया था. उस समय उसकी उम्र सिर्फ 16 साल थी और वह नलवंडी के संगमेश्वर विद्यालय में दसवीं कक्षा का छात्र था.
2023 में बेटे की गुमशुदगी की दर्ज कराई शिकायत
जानकारी के अनुसार, दिसंबर 2017 में एक दिन राजू स्कूल से निकला और फिर घर नहीं लौटा. उस वक्त उसके माता-पिता कर्नाटक में गन्ना मजदूर के रूप में काम कर रहे थे. परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन राजू का कोई पता नहीं चल पाया. इस बीच, 2023 में उसकी मां ने बीड के पिंपलनेर थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने खोज शुरू की, लेकिन लंबे समय तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी.
वायरल वीडियो महाराष्ट्र का है, जिसे देखकर आप भी भावुक हो जाएंगे. यहां पुलिस की मदद से आठ साल बाद एक मां को अपना लापता बेटा मिला. pic.twitter.com/lB0ijuySyD
— Abhishek Kumar (@pixelsabhi) August 14, 2025
लगातार कोशिशों और सुराग जुटाने के बाद आखिरकार पुलिस को राजू के बारे में पता चला. जांच के दौरान बीड पुलिस ने उसे पुणे से ढूंढ निकाला. 8 साल बाद बेटे को देखकर परिवार के चेहरे पर खुशी के आंसू छलक पड़े.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
पुलिस की इस सफलता की हर तरफ तारीफ हो रही है. सोशल मीडिया पर इस पुनर्मिलन का वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें राजू अपने माता-पिता से गले मिलते हुए नजर आता है. यह भावुक पल देख वहां मौजूद लोगों की आंखें भी नम हो गईं. बीड पुलिस का यह कदम इंसानियत और जिम्मेदारी की एक मिसाल है. जिस तरह उन्होंने वर्षों पुराने मामले को गंभीरता से लेकर युवक को परिवार से मिलवाया, वह काबिले तारीफ है.
ये भी पढ़ें-