Supreme News24

WhatsApp और Instagram में मिल सकती है Google की यह सर्विस, कई काम हो जाएंगे आसान


WhatsApp और Instagram यूजर्स को अब इन प्लेटफॉर्म पर गूगल की एक सर्विस का फायदा मिल सकता है. दरअसल, मेटा इन ऐप्स में गूगल जेमिनी की सर्विस को यूज करने पर विचार कर रही है. बताया जा रहा है कि WhatsApp और Instagram के मालिकाना हक वाली कंपनी अपने Meta AI चैटबॉट में टेक्स्ट-बेस्ड सर्च को हैंडल करने के लिए गूगल जेमिनी को इंटीग्रेट कर सकती है. इसका मतलब है कि जब WhatsApp और Instagram यूजर्स मेटा AI में कुछ सर्च करेंगे तो उन्हें गूगल जेमिनी रिजल्ट दिखाएगी. इसके साथ ही ऐसी भी रिपोर्ट्स हैं कि ऐप्स में दिए AI टूल्स को हैंडल करने के लिए मेटा OpenAI के मॉडल को भी यूज कर सकती है. 

इस रणनीति पर आगे बढ़ रही मेटा

मेटा अपने AI प्रोडक्ट्स को बेहतर बनाने के लिए अभी दूसरी कंपनियों के मॉडल भी यूज कर रही है. साथ ही वह अपने Llama मॉडल में भी सुधार कर रही है ताकि इसे दूसरे मॉडल्स के बराबर खड़ा किया जा सके. रिपोर्ट्स के अनुसार, मेटा के कर्मचारी कोडिंग के लिए Anthropic के मॉडल यूज कर रहे हैं, वहीं कंपनी गूगल और ओपनएआई से भी लोगों को हायर कर रही है. इसके लिए उन्हें आकर्षक वेतन पेश किया जा रहा है. ये सभी हायरिंग कंपनी के नए सुपरइंटेलीजेंस लैब के लिए हो रही है.

WhatsApp पर आया नया AI टूल

WhatsApp पर चैटिंग को मजेदार बनाने के लिए एक नया फीचर आया है. मेटा AI से चलने वाले इस फीचर को राइटिंग हेल्प (Writing Help) नाम दिया गया है. यह मैसेज लिखने में यूजर्स की मदद करेगा. यह फीचर मैसेज लिखते समय कई सुझाव देगा, जिससे यूजर अपनी बात की टोन और स्टाइल बदल सकेगा. इस फीचर को सीधा व्हाट्सऐप चैट से ही एक्सेस किया जा सकता है. जैसे ही यूजर कोई मैसेज लिखना शुरू करेंगे, उन्हें एक पेंसिल आइकन नजर आने लगेगा. इस पर टैप करते ही यह फीचर एक्टिवेट हो जाएगा.

ये भी पढ़ें-

फोन में मालवेयर घुस आया तो बैंक खाता हो सकता है खाली, ये संकेत दिखें तो हो जाएं सावधान



Source link

Thank you so much for supporting us.

Discover more from Taza News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading