Supreme News24

WhatsApp में आए कमाल के फीचर्स! अब नए कोलाज लेआउट के साथ मिलेंगे मस्ती भरे म्यूज़िक, जानें कैसे करेगा काम


Whatsapp New Features: मेटा के स्वामित्व वाला WhatsApp अब अपने स्टेटस सेक्शन को और मजेदार बनाने के लिए चार नए फीचर्स लेकर आया है. इनमें फोटो स्टिकर, लेआउट, Add Yours और More with Music जैसे अपडेट शामिल हैं. कंपनी के मुताबिक, ये फीचर्स आने वाले महीनों में धीरे-धीरे सभी यूज़र्स तक पहुंच जाएंगे.

लेआउट फीचर

सबसे बड़ा अपडेट है नया लेआउट ऑप्शन, जिसकी मदद से यूज़र्स सीधे व्हाट्सऐप पर ही कोलाज बना सकते हैं. इसके लिए बिल्ट-इन एडिटर में आप अधिकतम छह तस्वीरें चुनकर उन्हें एक खूबसूरत कोलाज में सजा सकते हैं. चाहे ट्रिप की यादें हों किसी इवेंट के खास पल या रोजमर्रा की तस्वीरें अब उन्हें इंस्टाग्राम जैसे स्टाइल में शेयर किया जा सकेगा.

म्यूज़िक स्टिकर्स

हाल ही में व्हाट्सऐप ने स्टेटस में म्यूज़िक जोड़ने का फीचर दिया था, लेकिन अब यह एक कदम आगे बढ़कर म्यूज़िक स्टिकर पेश कर रहा है. इसके जरिए यूज़र्स अपनी किसी भी सेल्फी या फोटो पर पसंदीदा गाना ओवरले कर सकते हैं, जिससे एक साधारण फोटो भी ऑडियो-विजुअल पोस्ट बन जाएगी.

फोटो स्टिकर्स

फोटो स्टिकर टूल से यूज़र्स किसी भी तस्वीर को कस्टम स्टिकर में बदल सकते हैं. इसमें क्रॉप, रीसाइज़ और शेप बदलने के विकल्प मौजूद हैं, ताकि आप इसे अपने स्टेटस अपडेट में और भी क्रिएटिव तरीके से इस्तेमाल कर सकें.

Add Yours

Add Yours फीचर इंस्टाग्राम और फेसबुक के इंटरैक्टिव फॉर्मेट से लिया गया है. इसमें आप कोई प्रॉम्प्ट जैसे “Best coffee moment” या “Throwback pic” डाल सकते हैं और दोस्तों को फोटो या वीडियो के जरिए जवाब देने के लिए आमंत्रित कर सकते हैं.

व्हाट्सऐप का फ्रॉड अकाउंट्स पर सख्त एक्शन

इन फीचर्स के लॉन्च के साथ ही व्हाट्सऐप ने साइबर क्राइम पर भी कड़ा कदम उठाया है. हाल ही में साउथ ईस्ट एशिया से संचालित कई बड़े स्कैम नेटवर्क्स को खत्म करने के लिए कंपनी ने इस साल की पहली छमाही में ही 68 लाख से ज्यादा फर्जी अकाउंट्स ब्लॉक कर दिए जिनमें से कई को उनके सक्रिय होने से पहले ही हटा दिया गया.

यह भी पढ़ें:

Jio यूज़र्स के लिए खुशखबरी! इन प्लान्स में फ्री में मिल रहा Netflix सब्सक्रिप्शन, जानें बेनिफिट्स



Source link

Thank you so much for supporting us.

Discover more from Taza News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading