Supreme News24

World Athletics Championships Final Live: फाइनल में आज नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम के बीच जंग, कितने बजे और कहां देखें लाइव, जानिए


भारत और पाकिस्तान के बीच खराब रिश्तों का असर खेल जगत में भी दिखने लगा है, हालांकि सरकार ने खिलाड़ियों के करियर को ध्यान में रखते हुए फैसला किया है कि मल्टीटीम टीम टूर्नामेंट में पाकिस्तान के साथ मैच का बहिष्कार नहीं करेंगे. आज वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के जेवलिन थ्रो का फाइनल है, जिसमें भारत के स्टार नीरज चोपड़ा के साथ पाकिस्तान के अरशद नदीम ने भी क्वालीफाई किया है. जानिए टाइमिंग और इसका लाइव प्रसारण और लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स.

आज 18 सितंबर को वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के जेवलिन थ्रो का फाइनल है. टोक्यो में खेली जा रही चैंपियनशिप में नीरज चोपड़ा ने कमाल का थ्रो करते हुए फाइनल में जगह बनाई थी, उन्होंने क्वालिफिकेशन राउंड में सिर्फ 1 ही थ्रो से फाइनल का टिकट हासिल किया था.

ग्रुप ए में शामिल नीरज चोपड़ा ने पहले थ्रो में 84.85 मीटर दूर भाला फेंका था, जिसके बाद दूसरे थ्रो की जरुरत नहीं पड़ी. पाकिस्तान के अरशद नदीम ग्रुप बी में शामिल थे. क्वालिफिकेशन राउंड में अरशद पहले थ्रो में सिर्फ 76.99 मीटर दूर तक भाला फेंक पाए, लेकिन अंतिम प्रयास में उन्होंने 85.28 मीटर तक भाला फेंककर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया. अब एक बार फिर नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम टाइटल के लिए फाइनल में हैं.

नीरज चोपड़ा, अरशद नदीम के साथ सचिन भी टॉप 12 में शामिल

भारत के सचिन यादव भी फाइनल में हैं, जिन्होंने 83.67 मीटर दूर तक भाला फेंककर फाइनल में जगह बनाई. टॉप 12 में जर्मनी के जूलियन वेबर भी हैं, जिन्होंने इस साल 91.51 मीटर दूर तक भाला फेंका था. देखें टॉप 12 में शामिल प्लेयर्स का सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड कितने मीटर का है.

  • जूलियन वेबर (जर्मनी)- सबसे लंबा थ्रो 91.51 मीटर
  • एंडरसन पीटर्स (ग्रेनेडा)- सबसे लंबा थ्रो 93.07 मीटर
  • अरशद नदीम (पाकिस्तान)- सबसे लंबा थ्रो 92.97 मीटर
  • नीरज चोपड़ा (भारत)- सबसे लंबा थ्रो 90.23 मीटर
  • जूलियस येगो (केन्या)- सबसे लंबा थ्रो 92.72 मीटर
  • कर्टिस थॉम्पसन (अमेरिका)- सबसे लंबा थ्रो 87.76 मीटर
  • कैमरन मैकइंटायर (ऑस्ट्रेलिया)- सबसे लंबा थ्रो 83.03 मीटर
  • डेविड वेगनर (पोलैंड)- सबसे लंबा थ्रो 85.67 मीटर
  • सचिन यादव (भारत)- सबसे लंबा थ्रो 85.16 मीटर
  • रुमेश थरंगा पथिरागे (श्रीलंका)- सबसे लंबा थ्रो 86.50 मीटर
  • याकुब वाडलेज (चेक गणराज्य)- सबसे लंबा थ्रो 90.88 मीटर
  • केशॉर्न वालकॉट (त्रिनिदाद एंड टोबैगो)- सबसे लंबा थ्रो 90.16 मीटर

वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के जेवलिन थ्रो का फाइनल कब और कितने बजे शुरू होगा?

टोक्यो में चल रहे टूर्नामेंट में जेवलिन थ्रो का फाइनल गुरुवार, 18 सितंबर को दोपहर 4 बजे के करीब (भारतीय समयनुसार) शुरू होगा.

कब और कहां देखें नीरज चोपड़ा के फाइनल मैच का लाइव प्रसारण और लाइव स्ट्रीमिंग?

भारत में नीरज चोपड़ा के मैच को लेकर उत्साह काफी ज्यादा रहता है, और जब फाइनल हो तो ये डबल हो जाता है. वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के जेवलिन थ्रो का फाइनल स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव प्रसारित होगा. लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर होगी.



Source link

Thank you so much for supporting us.

Discover more from Taza News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading